देश
सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
लोगों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में विगत कई दिनों से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग के संयुक्त प्रयास से लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है गुरुवार को एमपीपी इंटर कॉलेज से एनसीसी कैडेट्स की रैली निकाली गई जिसके माध्यम से जनपद वासियों को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया ।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से तथा विभिन्न संस्थानों में यातायात पुलिस के सहयोग से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है गुरुवार को एमपीपी इंटर कॉलेज परिसर से प्रधानाचार्य कैप्टन जी पी तिवारी की मौजूदगी में एनसीसी कैडेट्स की रैली निकाली गई रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पी टी ओ, परिवहन विभाग के कर्मचारी, यातायात पुलिस के टीएसआई व पुलिस तथा एम पी पी इंटर कालेज के सिक्षक उपस्थित थे ।