देश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
हस्ताक्षर अभियान के जरिए एमएलके कॉलेज में विधि की कक्षा शुरू करने की मांग
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विधि के पाठ्यक्रम की मांग हेतु एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका एकमात्र उद्देश्य जिले में विधि की शिक्षा स्तर में सुधार लाना है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग सह संयोजक जय शंकर मिश्र ने बताया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार विधि शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर पढ़ाई हेतु बाहर के जिलों में जाना पड़ता है, जिससे बहुत से छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंबुज सिंह ने कहा कि जिले में एमएलके पीजी कॉलेज का शिक्षण स्तर काफी सराहनीय है, मगर विधि का पाठ्यक्रम ना होने के नाते अनेक छात्र छात्राओं को ना चाहते हुए भी किसी अन्य पाठ्यक्रम में दाखिला लेना पड़ता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर की संख्या के आधार पर एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सम्मुख निवेदन प्रस्तुत किया जायेगा कि वे महाविद्यालय में उच्च स्तरीय विधि के पाठ्यक्रम की स्थापना करे। कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री अभिषेक सिंह, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अक्षय शुक्ल, शिवम मिश्र, आयुष सिंह, वैभव व गीतांश सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।