दिल्ली/एनसीआर

केजरीवाल की बैठक में शामिल हुए 62 में से 53 MLAs

Listen to this article

दिल्ली:  राजनीतिक हलचल लगातार तेज बनी हुई है। सुबह सवेरे दावा किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक संपर्क से दूर हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा उनके विधायकों को 20 से 25 करोड़ में खरीदना चाहती हैं। इन सबके बीच केजरीवाल की बैठक में 62 में से 53 विधायक शामिल हुए हैं। मनीष सिसोदिया फिलहाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वहीं विधानसभा स्पीकर किसी कारणवश बाहर हैं। अन्य विधायक जो बैठक में शामिल नहीं हो सके थे, उनसे खुद अरविंद केजरीवाल ने बात की है। ये तमाम बातें आम आदमी पार्टी की ओर से कही गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है।

आज हुई बैठक में 62 में से 53 विधायक मौजूद थे। स्पीकर देश से बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं। सीएम ने अन्य विधायकों से फोन पर बात की और सभी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक सीएम केजरीवाल के साथ हैं। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा ने हमारे 12 विधायकों से संपर्क किया और उन्हें पार्टी तोड़ने को कहा। वे 40 विधायकों को तोड़ना चाहते थे और प्रत्येक को 20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे थे। केजरीवाल समेत ‘आप’ के सभी विधायक भाजपा के ऑपरेशन लोटस के विफल होने पर प्रार्थना करने राजघाट जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई, ईडी को जांच करनी चाहिए कि भाजपा के पास ‘आप’ विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये कहां से आए?

ऑपरेशन लोटस’ पूरे देश में चल रहा है

दूसरी ओर भाजपा ने कहा है कि हमें आम आदमी पार्टी की सरकार तोड़ने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से सत्येंद्र जैन को लेकर भी निशाना साधा गया है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सत्येंद्र जैन को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? अगर आपकी नीति इतनी अच्छी थी तो दुकानें क्यों बंद हुईं? दुकान खोलने के लिए लाइसेंस किस कीमत पर दिए गए? अगर शराब की बिक्री बढ़ी तो टैक्स (टैक्स से होने वाली कमाई) क्यों नहीं बढ़ी?

Show More

Related Articles

Back to top button