दिल्ली/एनसीआर
केजरीवाल की बैठक में शामिल हुए 62 में से 53 MLAs
दिल्ली: राजनीतिक हलचल लगातार तेज बनी हुई है। सुबह सवेरे दावा किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक संपर्क से दूर हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा उनके विधायकों को 20 से 25 करोड़ में खरीदना चाहती हैं। इन सबके बीच केजरीवाल की बैठक में 62 में से 53 विधायक शामिल हुए हैं। मनीष सिसोदिया फिलहाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वहीं विधानसभा स्पीकर किसी कारणवश बाहर हैं। अन्य विधायक जो बैठक में शामिल नहीं हो सके थे, उनसे खुद अरविंद केजरीवाल ने बात की है। ये तमाम बातें आम आदमी पार्टी की ओर से कही गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है।