तोड़े जाएंगे 600 घर ! रहवासियों ने जताया वरोध
भोपाल: ऐशबाग स्टेडियम के पास जनता क्वार्टर्स को खाली कराने के लिए नगर निगम और प्रशासन की टीमें पहुंची। भारी विरोध के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। अब एक हफ्ते बाद कार्रवाई की जाएगी।
लगभग 600 क्वार्टर्स में 3000 से ज्यादा लोग रहते हैं। ये क्वार्टर जर्जर हो चुके हैं और इसीलिए प्रशासन पहले भी इसे तोड़ने का नोटिस दे चुका है। लेकिन यहां के स्थानीय लोग क्वार्टर खाली कराने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें घर के बदले घर चाहिए।
जानकारी के अनुसार इन मकानों का निर्माण 1984 में हुआ था। कुछ साल पहले इन मकानों के जर्जर होने के बाद यहां के लोगों को इसको खाली करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन लोगों ने मकान खाली नहीं किए। जिसके बाद प्रशासन की टीम मंगलवार को मकान खाली कराने पहुंची। उसी समय स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध करने लगें।
विरोध दर्ज करते दौरान रहवासियों ने बताया कि वे 40 सालों से रह रहे हैं। तोड़ने के पहले उन्हें नया घर नहीं दिया गया है। वहीं भारी बारिश में मकान को तोड़ने से वे खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को अलग-अलग जगह मकान अलॉट हुए हैं। लेकिन कई लोगों ने अवैध रूप से उन मकानों को किराए पर चढ़ाया हुआ हैं। इसलिए इन लोगों की डिमांड पूरी कर पाना प्रशासन के लिए संभव नहीं है।