देश
कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर निशाना
भाजपा नेता कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने इसको लेकर एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही साथ ही यह भी कहा है कि अब तिहाड़ के आंगन में कैबिनेट की मीटिंग होगी। आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। वहीं, मनीष सिसोदिया से भी लगातार शराब नीति में पूछताछ की जा रही है। इन सबके बीच कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामियों पर एक गाना लॉन्च किया है।