व्यापारियों के पीसमील गुड्स की लोडिंगके लिए चलेगी तीव्र कार्गो सेवा रेलगाड़ी

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिए व्यापारियों के पीसमील गुड्स की लोडिंग हेतु तीव्र कार्गो सेवा गाड़ी का समय-सारणी के अनुसार संचालन किया जायेगा। तीव्र कार्गो सेवा गाड़ी द्वारा पीसमील गुड्स की लोडिंग कर व्यापारी लाभ उठा सकते हैं।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेल प्रशासन की तीव्र कार्गो सेवा गाड़ी द्वारा व्यापारी अपने छोटे-छोटे माल को गंतव्य तक तीव्र, अवरोध शून्य एवं पर्यावरण हितैषी सुविधा के साथ भेज सकेंगे। उन्होंने बताया कि तीव्र कार्गो सेवा गाड़ी का संचालन निम्न प्रकार किया जायेगा। दिल्ली रेल मंडल में बादली रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर स्टेशन तक रविवार को आगमन और रविवार को ही प्रस्थान होगा। मुरादाबाद रेल मंडल में अमरोहा स्टेशन से बरेली रेलवे स्टेशन तक सोमवार को आगमन और सोमवार को ही प्रस्थान होगा।