चित्रकूट
न परमिशन न रॉयल्टी माफियाओं ने खोद डाली करोड़ों की मिट्टी
रात के अंधेरे में माफिया कर रहे हैं अवैध खनन, जिम्मेदार बने अनजान

चित्रकूट।
मानिकपुर तहसील अंतर्गत रमपुरिया में खनन माफिया तेजी से सक्रिय है। बिना परमिशन और रॉयल्टी के ही खनन माफियाओ ने 10 से 15 फीट तक गहरे गड्ढे कर भारी मात्रा में मिट्टी खोद डाली गई। वही खनन में लगे ट्रैक रात को यमराज का रूप धर दौड़ते हैं, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। अगर कोई माफियाओ के वाहनों के सामने आता है तो वह वाहन चढ़ाने से भी परहेज नहीं करते। वही जब इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस मामले की जानकारी हुई है। बिना परमीशन लिए त्रिशूल कंट्रक्शन भोपाल द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। जिनके द्वारा लगभग 20 हज़ार 320 घन मीटर अवैध खनन किया गया है। जल्द ही नोटिस देकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर अवैध खनन करते मिला ठेकेदार
अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा द्वारा राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर जांच कराई गई तो वहां रेलवे दोहरी करण के लिए ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बड़े एरिए में मिट्टी खनन किया जा रहा था। जांच करने मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने ठेकेदार को अवैध खनन करते पाया है। जहां मशीनरी लगाकर बड़े एरिए में बगैर परमीशन के अवैध तरीके से मिट्टी निकाली जा रही है। उपजिलाधिकारी मानिकपुर ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।