वायरल
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 91 प्रतिशत वोट पड़े
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
लखीमपुर खीरी। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की वोटिंग आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम नारायण त्रिवेदी व उनकी टीम की देख रेख में हुई। काउंटिंग रविवार को होगी। 1758 में 1604 वोट पड़े । 91 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने वोट डाले। चुस्त सुरक्षा व्यवस्था रही। अध्यक्ष, वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री का 1-1 व संयुक्त मंत्री, गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ व कनिष्ठ के 3 – 3 पद यानी कुल 14 पद है। अध्यक्ष के 4, वरिष्ठ व कनिष्ठ के 3- 3 प्रत्याशी हैं। कोषाध्यक्ष के 2, महामंत्री के 5, संयुक्त मंत्री के 5 , गवर्निंग वरिष्ठ के 4 व कनिष्ठ के 6 कुल 32 प्रत्याशी है।