खेल

IND vs Eng 4th Test :भारत के स्टंप तक सात विकेट पर 219 रन बनाए

रांची। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां स्टंप तक सात विकेट पर 219 रन बनाए। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 84 रन देकर चार विकेट झटके जबकि टॉम हार्टले ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इससे पहले इंग्लैंड की पारी का आकर्षण जो रूट का शतक रहा। वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 67 रन देकर चार विकेट लिए।

 भारत के चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 131 रन
भारत ने इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 131 रन बनाए। चाय के विश्राम के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 54 और सरफराज खान एक रन बनाकर खेल रहे थे। भारत अभी इंग्लैंड से 222 रन पीछे है। भारत ने पहले सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (02) तथा दूसरे सत्र में शुभमन गिल (38), रजत पालीवाल (17) और रविंद्र जडेजा (12) के विकेट गंवाए। इंग्लैंड की तरफ से दूसरे सत्र में तीनों विकेट ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (32 रन देकर तीन विकेट) ने लिये। इससे पहले इंग्लैंड की पारी का आकर्षण जो रूट का शतक रहा। वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 67 रन देकर चार विकेट लिए।

भारत के एक विकेट पर 34 रन
भारत ने इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंंच तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 34 रन बनाए। लंच के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 27 और शुभमन गिल चार रन पर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन लौटे। भारत अभी इंग्लैंड से 319 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड की पारी का आकर्षण जो रूट का शतक रहा। वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 67 रन देकर चार विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button