उत्तर प्रदेश

औरैया: नवरात्र के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़…

औरैया: औरैया में बीहड़ के बीचों-बीच ऊंचाई पर बने मंगलाकाली मंदिर में नवरात्रि में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। इस मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। इस मंदिर की बहुत मान्यता है।

मंगलवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। मंदिरों में 9 दिनों तक देवी मां के अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देखने को मिलेंगे। नवरात्रि उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। यहां बीहड़ के बीचों बीच ऊंचाई पर बने मंगलाकाली मंदिर में नौ दिनों तक सैकड़ों की संख्या में भक्त माता के दर्शनों को आते है।

इन नौ दिनों के व्रत उत्सव में लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के इस मंदिर में कठिन चढ़ाई चढ़कर पहुंचते हैं। इस मौके पर मंदिर में भी साफ-सफाई और बेहद खूबसूरत सजावट की गई है। भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं।

मंगलाकाली मंदिर में नवरात्रि की धूम

चैत्र नवरात्र की शुरुआत का आज पहला दिन है।आज मां शैलपुत्री की अराधना की जा रही है।जहां एक बार फिर से देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। औरैया जिले के मंगला काली मन्दिर की बहुत मान्यता है। ये मंदिर भले ही बीहड़ क्षेत्र में है लेकिन भक्त मंगलाकाली माता के दर्शन को दूर-दूर से आते है।

कहते हैं यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है।मंदिर में सुबह से ही महिलाए कीर्तन नाच गाना करती दिख रही है तो वहीं माता की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से आना जाना लगा है। मंदिर में विराजमान माता मंगलाकाली की ये मूर्ति वाकई में अद्भुत है। यहां आकर ऐसा लगता है जैसे माता के साक्षात दर्शन हो रहे हैं।

सदियों से इस मंदिर की बहुत मान्यता

मंदिर के पुजारी ने बताया कि ये प्राचीन मंदिर है। जो सदियों पुराना है। इस नवरात्र में भक्त दूर-दूर से माता के दर्शन को सुबह से आ रहे है। यहां हर भक्त जो सच्चे मन से आता है उनकी मनोकामना भी पूरी होती है। मंदिर में नौ दिन अच्छे-अच्छे कार्यक्रम होंगे और भंडारा भी चलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button