अयोध्या

अयोध्या के 3,89,474 लोगों को मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

Listen to this article

अयोध्या । योगी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की योजना कहते हैं। इससे जुड़े किसानों को हर साल 6,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की 15 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं। इस स्कीम के लाभार्थी कई योजनाओं की पात्रता रखते हैं, इसलिए इसे छोटे किसानों के लिए कल्याणकारी बताया जाता है। आपको बता दें कि अब तक अयोध्या जनपद के 4,72,598 किसान पीएम किसान सम्मान योजना के लिए आपना पंजीकरण कराए हैं, जिसमें 3,89,474 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 15 वी किश्त के रूप मे सरकार ने 921.33 करोड़ रुपए का भुगतान दिया है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ व पात्रता

देश में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। आज भी देश में कई किसानों को खेती-किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में उनको मजबूरन कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। वहीं जब उपज अच्छी तैयार नहीं हो पाती। इस स्थिति में उनके ऊपर कर्ज का बोझ काफी बढ़ जाता है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की यह आर्थिक सहायता हर साल किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त के रूप में जारी की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किन्हीं प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इस स्कीम का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button