Kota: विधि के विधान को कोई नहीं बदल सकता, लेकिन कई बार ऐसा विधि का विधान परिवारों पर कहर बनकर भी टूट पड़ता है. इसी तरह का एक मामला कोटा से सामने आया, जहां एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
मामला नांता थाना क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह को लेकर जश्न का माहौल था. लोग खुशी से नाच गा रहे थे. शादी से पहले हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. इसी दौरान हल्दी की रस्म के बाद दुल्हे नहलाने के लिए ले जाते वक्त करंट लग गया.
दरअसल, नहाने के लिए जाते समय दूल्हे ने एक ऐसे पोल को पकड़ लिया, जिसमें करंट था. करंट लगते ही दूल्हा अचेत हो गया. आनन फानन में परजिनों दूल्हे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस खुशी के मौके पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.
दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक
केशवपुरा निवासी 29 वर्षीय सूरज सक्सेना कुछ दिन पहले ही शादी के लिए कोटा आया था. सूरज गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता था और शादी के लिए कोटा आया था. पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि बूंदी रोड स्थित एक निजी होटल में सूरज की शादी की रस्में चल रही थी, इसी दौरान डेकोरेशन के एक पाइप को उसने पकड़ लिया.
पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी के मुताबिक, मृतक सूरज ने उसी पाइप को पकड़ा, जिसमें करंट आ रहा था. करंट लगने से दूल्हा अचेत हो गया. इस हादसे में उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई. सूरज दो बहनों का इकलौता भाई था.
शादी से पहले छाया मातम
मृतक सूरज के पिता रिटार्यड कर्मचारी हैं. कल महिला संगीत का कार्यक्रम था. इसी मौके पर हल्दी की रस्म भी होनी थी, लेकिन इन रस्मों से पहले ही दूल्हे की मौत आ गई. यह बात जिसने सुनी और देखी उसका कलेजा मुंह को आ गया.