उत्तर प्रदेश
कुत्तों और बंदरों का बढ़ रहा शहर में आतंक…
बरेली: मौसम में तेजी के साथ ही बंदरों और कुत्तों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई कुत्तों और बंदरों के चपेट में आ रहे हैं। जिसके कारण रोजाना 250 से 350 मरीज 300 बेड अस्पताल में रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।
ऐसे में बुधवार को करीब 250 से 300 मरीज रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में पहुंचे। आपको बता दें कि पिछले करीब दो माह से कुत्तों और बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। एक माह में 1800 से दो हजार करीब रेबीज वैक्सीन लगवाने लोग पहुंच रहे हैं।
मामले मार्च अप्रैल
कुत्ते का काटा 1690 1650
बिल्ली का काटा 83 90
बंदर का काटा 147 140
ऐसे में डॉ. वैभव शुक्ला ने बताया कि मरीजों की लाइन की वजह तेज गर्मी से कुत्तों और बंदरों का आतंक है जिसके वजह से आज कल मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।