दिल्ली/एनसीआर
अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर, महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स हैंडल पोस्ट में लोगों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण एक्स पर साझा किया है। भाजपा के अनुसार अमित शाह महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली में होगा।