देश

राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 23 अगस्त अंतिम तिथि

अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। नियमित व प्राइवेट स्टूडेंट्स सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को प्रारम्भ होगी।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 24 अगस्त से 7 सितम्बर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितम्बर से 27 सितम्बर 2024 तक भी आवेदन किए जा सकेंगे। रेग्युलर स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल एग्जाम शुल्क 100 रुपये प्रति विषय अलग से देना होगा। जिन स्कूलों की उच्च माध्यमिक स्तर की सम्बद्धता संबंधी कार्यवाही लंबित है, वे शीघ्र पूर्ण कर लें अन्यथा उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में विशेष आवश्यकता वाले छात्र (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। लेकिन इन सभी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 50 रुपए टोकन शुल्क जमा कराना होगा। बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145- 2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 पर आवेदन संबंधी जानकारी ली जा सकती है। पात्रता प्रमाण-पत्र के लिए स्वयंपाठी व नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक है। ऐसे छात्र जो अन्य बोर्ड से प्रवर्जित होकर राजस्थान बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय में इसी वर्ष कक्षा 11 अथवा कक्षा 12 में प्रवेश प्राप्त किया है। यदि प्रवेश के वर्ष में पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं तो उनसे लिया जाने वाला शुल्क 100 रुपये होगा।

यदि छात्र ने कक्षा 11 अथवा 12 में गत वर्ष प्रवेश लिया हो किन्तु पात्रता प्रमाण पत्र के लिए एक वर्ष उपरान्त आवेदन कर रहा हो तो शुल्क 1000 रुपये शास्ति शुल्क तथा पात्रता प्रमाण पत्र शुल्क 100 रुपये सहित 1100 रुपये होगा। इनके बाद पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो कक्षा 11 के लिए शुल्क 1100 व कक्षा 12 के लिए शुल्क 2100 रुपये लिया जाएगा। जिसकी तिथि एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 है। इसके बाद पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो कक्षा 11 के लिए शुल्क 2100 रुपए कक्षा 12 के लिए शुल्क 3100 रुपए लिया जाएगा। जिसकी तिथि एक फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button