हाकिम की टिप्पणी पर भाजपा ने किया विधानसभा से वॉकआउट
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायकों ने वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हाकिम के हालिया बयान पर विरोध जताते हुए वॉकआउट किया। हाकिम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि “गैर-मुसलमानों के बीच इस्लाम का प्रसार करने की आवश्यकता है”। भाजपा विधायकों ने विधानसभा में तीन बार वॉकआउट किया।
शहरी विकास मंत्री हाकिम ने अपनी टिप्पणी को राजनीति और समाज से असंबंधित बताते हुए कहा कि वे हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहे हैं और रहेंगे। भाजपा विधायकों ने मुख्य सचेतक शंकर घोष के नेतृत्व में हकिम से अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की।
हाकिम ने कहा कि मैं जीवन भर धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति रहा हूं। धार्मिक कार्यक्रम में की गई मेरी टिप्पणी का राजनीति और समाज से कोई संबंध नहीं है। मैं अंतिम सांस तक धर्मनिरपेक्ष और गैर-सांप्रदायिक रहूंगा।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इसे “असंवैधानिक” और “अभूतपूर्व” करार देते हुए भाजपा विधायकों से सदन की गरिमा का पालन करने की अपील की। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा के वॉकआउट का विरोध किया।
कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने कहा कि अपने 30 से अधिक वर्षों के राजनीतिक करियर में उन्होंने विपक्षी पार्टी का ऐसा व्यवहार कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि बाहर किसी कार्यक्रम में की गई टिप्पणी का सदन से कोई संबंध नहीं है। इसे यहां चर्चा में नहीं लाया जाना चाहिए।