देश

प्रदेशाध्यक्ष ने विधानसभा उपचुनावों को लेकर मीडिया विभाग की आगामी रणनीति पर की चर्चा

जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार काे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया विभाग, आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग सहित प्रदेश कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हाेंने मीडिया विभाग में न्यूज कटिंग, टीवी मॉनिटरिंग सहित अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव दिए। भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पार्टी के मीडिया विभाग की संपूर्ण कार्य प्रणाली से अवगत कराया।

इस दौरान राठौड़ ने भाजपा के प्रवक्ताओं एवं पैनलिस्टों को टीवी डिबेट के दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं को तथ्यों के साथ रखने और प्रभावी संवाद के संबंध में भी बताया। वहीं दूसरी ओर विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा मीडिया विभाग की आगामी रणनीति पर भी चर्चा की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मीडिया विभाग भाजपा सरकार के जनहित से जुडे़ लोक कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्य योजनाएं बनाए। राठौड़ ने कहा कि मीडिया विभाग प्रदेश में घटित घटनाक्रमों में सरकार द्वारा किए गए एक्शन पर भी चर्चा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के अंत्योदय के ध्येय वाक्य को चरिथार्थ करते हुए गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया है। ऐसे में भाजपा मीडिया विभाग उप चुनावों में सरकार के इन कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। राठौड़ ने आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग में पहुंचकर टीम से कार्य प्रणाली जानी और कहा कि आज सोशल मीडिया का समय है। ऐसे में हमें समय के साथ चलते हुए आईटी एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना होगा। निरीक्षण के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, भाजपा आईटी विभाग संयोजक अविनाश जोशी, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा, विकास सोमानी, पैनेलिस्ट विक्रम सैनी सहित मीडिया विभाग में कार्यरत भाजपा परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button