मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज खालवा में करेंगे जनजातीय विद्यार्थियों को सम्मानित

Listen to this article

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) खण्डवा जिले के खालवा में जनजातीय वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होकर विदेश से पढ़ाई पूरी कर लौटे विद्यार्थियों सहित उच्च शिक्षा के लिये विदेश जाने वाले चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह भी उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने बताया कि राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की प्रारंभ तिथि से अब तक कुल 70 विद्यार्थी विदेश अध्ययन के लिये चयनित किये जा चुके हैं। इन विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों का खालवा समारोह में सम्मान किया जायेगा। इसमें भोपाल जिले के सौरभ सिंह (चयन वर्ष 2018-19) एवं इन्दौर जिले के लोकेश पड्गिल (चयन वर्ष 2021-22) का सम्मान किया जायेगा। ये दोनों विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई पूरी कर वापस आ चुके हैं।

सौरभ सिंह ने बिजनेस ऑफ होटल मैनेजमेंट स्कूल, स्विट्जरलैण्ड से एमबीए ग्लोबल मार्केटिंग का एक वर्षीय कोर्स पूरा कर लिया है। लोकेश पड्गिल ने यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाईड, ग्लासगो, यूनाईटेड किंगडम (यूके) से एमएससी मार्केंटिंग का एक वर्षीय कोर्स किया है। पढ़ाई पूरी कर दोनों विद्यार्थी स्वदेश लौट चुके हैं। इसी प्रकार इंदौर जिले के दो विद्यार्थी भरत चौपड़ा एवं लारेन्स डेविड को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। इन दोनों छात्रों का इसी वर्ष विदेश अध्ययन के लिए चयन हुआ है।

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के विशेष प्रयासों से विदेश अध्ययन के लिये लंदन जाने वाले होनहार विद्यार्थी श्री आशाराम पालवी को भी सम्मानित किया जायेगा। खंडवा जिले के गारबेडी गांव के आशाराम का इसी वर्ष विदेश अध्ययन के लिये चयन हुआ है। बेहद विषम परिस्थितियों से निकलकर अपनी पढ़ाई जारी रखने वाले आशाराम को राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति के रूप में 35 लाख रूपये मंजूर किये हैं। आशाराम अब लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाईस्टर में जियोग्राफिकल इर्न्फोमेशन साईंस में एमएससी पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी करेंगे। आशाराम अपने गांव का ऐसा पहला विद्यार्थी है, जो विदेश जाकर पढ़ाई करेगा।

केबीसी में 50 लाख जीतने वाले बंटी वाडिवा भी होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैतूल जिले के असाड़ी गांव के जनजातीय युवक श्री बंटी वाड़िवा को भी विशेष रूप से सम्मानित करेंगे। करीब 27 साल के बंटी वाड़िवा ने केबीसी-16 में अपनी कुशाग्र बुद्धि से कई सवालों के सही जवाब दिये और 50 लाख रुपये जीते हैं। बंटी अपने गांव में जनजातीय आश्रम की प्रायमरी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाकर समाज सेवा कार्यों से भी जुड़े हैं।

मुख्यमंत्री उज्जैन में निज निवास पर शाम 5 से 8 बजे तक आगंतुकों से करेंगे भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूज्य पिताजी स्व. पूनमचंद जी यादव के देवलोकगमन पर शोक व्यक्त करने आने वाले आगंतुकों से गीता कॉलोनी, उज्जैन स्थित निवास पर आज शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक मुलाकात करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री प्रात: 10.30 पर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों संबंधी बैठक लेंगे। इंदौर जिले का प्रभार मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पास है। बैठक के बाद खण्डवा जिले के ग्राम खालवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद हरदा जिले के ग्राम खुदिया (मकड़ाई) में मंत्री विजय शाह के बड़े भाई स्व. श्रीमंत राजा अजय शाह को श्रद्धांजलि अर्पित कर शाम 4.20 पर उज्जैन पहुँचेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button