दिल्ली/एनसीआर

कांग्रेस के प्रदर्शन पर रवनीत बिट्टू का जवाब, पूछा- क्या यही है मोहब्बत की दुकान

Listen to this article

नई दिल्ली । केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी अपनी पुरानी चाल पर लौट आई है। बिट्टू ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि गांधी परिवार का पर्दाफाश करने वाले को आगजनी और हिंसा की धमकियां दी जाती हैं, जो 1984 के सिख दंगों की याद दिलाती हैं। बिट्टू ने सवाल किया है कि क्या इसे ही राहुल गांधी अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ कहते हैं?

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर सवाल उठाते हुए आतंकवादी कह डाला था। इसके बाद भाजपा के एक और नेता ने रवनीत बिट्टू के बयान का समर्थन किया था। कांग्रेस कार्यकर्ता इस बयान से आगबबूला हैं और आज दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह रवनीत बिट्टू के पुतले फूंकने के साथ दिल्ली भाजपा ऑफिस के सामने भी प्रदर्शन किया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button