महराजगंज में दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई अब होगी और आसान
जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले मूकबधिर, दृष्टिबाधित, मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई अब और आसान होगी। इन बच्चों के लिए विशेष शिक्षण सामग्री (टीएलएम) की खरीद की जाएगी। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता और रुचि, सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए स्पर्शी नक्शा, कार्ड वेल के साथ, वर्णमाला ड्राई इरेज बोर्ड, मेग्नेटिक बोर्ड सहित अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित 1695 परिषदीय विद्यालयों में 2.32 लाख छात्र- छात्राएं अध्ययनरत है। इनमें से 1263 से दिव्यांग बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनकी पढ़ाई के लिए शासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब समेकित शिक्षा के तहत मूक बधिर, दृष्टि बाधित व मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों को विशेष सामग्री से शिक्षण कार्य कराया जाएगा।
नोडल शिक्षक द्वारा आकर्षक मल्टीसेंसरी व स्वनिर्मित टीएलएम तैयार किया जाएगा। नोडल शिक्षक इस टीएलएम सामग्री का प्रयोग दिव्यांग बच्चों में संप्रेषण के तरीके को बढ़ाने और विषय वस्तु को सिखाने में करेंगे। टीएलएम सामग्री में स्पर्शी नक्शा, स्पर्शी नंबर कार्ड, स्पर्शी वर्णमाला कार्ड, ड्राई इरेज बोर्ड, मेग्नेटिक बोर्ड, फ्लैश बोर्ड, हिंदी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द वाक्य चित्र, स्क्रेच पेन, वैक्स रंग शामिल होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत मूक बधिर, दृष्टि बाधित व मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई की राह टीएलएम से आसान होगी।