पूर्व प्रधान पर नकाबपोश हमलावरों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर
बाइक सवार पांच बदमाशों ने सीमेंट दुकान पर किया ताबड़तोड़ हमला, पुलिस जांच में जुटी

जन एक्सप्रेस जौनपुर (रामपुर):सोमवार शाम को जिले के विजयगिरी पोखरा गांव में नकाबपोश हमलावरों ने पूर्व प्रधान विभूति नारायण उपाध्याय (50 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के वक्त वह अपनी सीमेंट की दुकान पर बैठे थे। हमलावरों ने डंडों से उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब छह बजे दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाश मौके पर पहुंचे। तीन हमलावर बाइक से उतरकर सीधे दुकान में घुसे और हमला कर दिया, जबकि दो बाइक स्टार्ट हालत में बाहर खड़े रहे। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग और पीड़ित के चाचा मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर गोरा पट्टी की ओर भाग चुके थे।
पुलिस जांच शुरू, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
घटना की सूचना पर PRV 112 टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, “घायल के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।हमले की इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग भय और असुरक्षा की भावना जता रहे हैं। अभी तक हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है।






