रजिस्ट्री कार्यालय में हुआ हंगामा, करोड़ो की जमीन का मामला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा और मारपीट होने से हड़कंप मच गया। करोड़ों की जमीन को अपने नाम कराने को लेकर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्री के रजिस्ट्री विभाग में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार रेनूका यादव सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी की निवासी है। रेनूका यादव अपने पिता की इकलौती पुत्री है और उसके कोई भाई बहन नहीं है। उसके चचेरे भाई रामफेर यादव पुत्र चनीका यादव अपने चाचा को दवाई दिलाने के बहाने जमीन अपने नाम कराने रजिस्ट्री विभाग ले आए। किसी तरह मामले की जानकारी रेनूका को हो गई। वह अपने पति के साथ कार्यालय आ धमकी और जमीन राजस्ट्री का विरोध करने लगी। विवाद बढ़ा तो कुछ लोगों ने रामफेर को बुरी तरह पीट दिया। इस पूरे मामले से हड़कंप मच गया। फिलहाल पूरे मामले की अब पुलिस जांच कर रही है। रेनू का का कहना है कि मैं इकलौती पुत्री हूँ मेरे पिता को बहलाकर जमीन चचेरे भाई लोग अपने नाम कराना चाहते है।






