दिल्ली/एनसीआर
AAP नेता बौखलाहट में हैं…
दिल्ली: एक्साइज पॉलिसी को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार और बीजेपी आमने सामने है। मनीष सिसोदिया के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं पूरा मामले पर बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आज दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला किया गया। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी आप बच नहीं सकते हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है। सिसोदिया जी आपने भ्रष्टाचार किया है, इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है। जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है।