दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 महीने के इंतजार के बाद महामुकाबला हो रहा है। ऐसे में भारतीय टीम टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली का हार का हिसाब चुकता करने के इरादे में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी। महामुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट में शुरू होगा। इससे पहले 24 अक्टूबर, 2021 को दोनों टीमें इसी मैदान में उतरी थी, जहां पर पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था और टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उस हार का बदला लेने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा देंगे।
भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप की बात करें तो महज दूसरी बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। साल 2014 के बाद भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं हारी है। हालांकि भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 14 मुकाबलों में से 8 में जीत का स्वाद चखा था। जबकि पाकिस्तान को महज 5 मुकाबलों में ही जीत मिली थी और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
साल 2018 में खेले गए एशिया कप के दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में हैट्रिक लगाने के इरादे से भारतीय खिलाड़ी अपना दम खम दिखाएंगे। आपको बता दें कि भारत ने 7 बार एशिया कप का खिताब उठाया है। जबकि 3 बार उपविजेता रही है। जबकि पाकिस्तान ने महज 2 बार ही एशियाई टूर्नामेंट जीता है।
एकदिवसीय मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते हैं और भारत को महज 55 मुकाबलों में ही जीत मिली है। जबकि टेस्ट मुकाबलों में भारत 12-9 से आगे है।
ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको संभावित प्लेइंग-11 बताने वाले हैं। लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की टिप्पणी सामने आई है। उनका मानना है कि टीम के स्थिर शीर्ष क्रम को देखते हुए प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल करना असंभव होगा।
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज/उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
नए जवाब ढूंढना नहीं करेंगे बंद
मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि ‘नए जवाब’ ढूंढने की उनकी खोज जारी रहेगी, भले इस राह में उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा था कि हमने फैसला किया था कि हम कुछ चीजों को आजमाएंगे और जब तक आप कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप नहीं जान पाओगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं। आपको जवाब मिलेंगे।