बिहार
बस विपक्षी दलों को एकजुट करने की इच्छा : नीतीश
लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत आकांक्षा नहीं है और उनका मकसद 2024 के आम चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा दलों को एकजुट करना है। कुमार ने यह भी कहा कि उनके प्रयासों से युवा पीढ़ी, ‘‘तेजस्वी यादव जैसे लोगों को लाभ होना चाहिए।’’ जब कुमार से यह सवाल किया गया कि क्या उनकी योजना उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की है, उन्होंने कहा, ये सिर्फ अटकलें हैं और इस तरह की चर्चा का कोई आधार नहीं है।