फर्रुखाबाद
लाखों की कीमती शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद । छिबरामऊ रोड पर काली नदी पुल के पास से पुलिस ने शराब से भरी डीसीएम को पकड़ लिया। शराब पंजाब से अरुणाचल प्रदेश ले जायी जा रही थी। पुलिस ने एक ईनामी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गयी शराब की कीमत 2449920 रुपये बताई जा रही है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि शराब के साथ रनजोध उर्फ सैकी निवासी तोफापुर, थाना लाड़लू जिला मोहाली, पंजाब, हाल पता कालेज कालोनी, सास नगर, मोहाली पंजाब, परमजीत उर्फ मन्नी निवासी भगत सिंह नगर, थाना डेराबस्सी , सास नगर, मोहाली पंजाब को पकड़ा गया है ।
उन्होंने बताया कि एक डीसीएम में 464 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। इसकी कीमत 2449920 रुपये है। उन्होंने बताया कि जानकारी में आया है कि शराब की खेप पंजाब से लाकर अरुणाचल प्रदेश ले जायी जा रही थी। बिहार, झारखंड और यूपी के कई जिलों में इनका अच्छा खासा नेटवर्क है। शराब के अवैध कारोबार में सैकी पहले भी पकड़ा जा चुका है। इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी के अलावा एसओजी, सर्विलांस और जहानगंज थानाध्यक्ष ने काली नदी पुल के पास से डीसीएम के साथ इन दोनों केा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से दो मोबाइल मल्टीमीडिया व एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत इनके खिलाफ जहानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शराब के अवैध कारोबारियों से जो जानकारी मिली है उसमें पुलिस की टीम अन्य लोगों को तलाश रही है। अन्य थाना क्षेत्रों से भी जानकारी की जा रही है कि यह दोनों कहीं इससे पहले तो नहीं पकडे़ गये हैं। शराब का कारोबार यह दोनों लंबे समय से कर रहे हैं।
जहानगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि जिस समय उन्होंने डीसीएम को पकडा था उस समय परमजीत उर्फ मन्नी गाड़ी को चला रहा था। यूपी के जिन जिलों में इन लोगों का नेटवर्क है वहां भी पड़ताल करायी जा रही है जिससे कि शराब के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि सैकी पूर्व में भी शराब में पकड़ा जा चुका है।