बिजली विभाग की लापरवाही से झुलसा संविदा कर्मचारी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। शनिवार भोर पहर करीब ढाई बजे पुराने यातायात पुल के पास 11 हजार लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे पूरे पश्चिमी क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। क्षेत्र वासियों ने फोन कर सरैयां सब स्टेशन पर जानकारी दी। जिस पर साढ़े नौ बजे श्री नगर निवासी संविदा कर्मी रजनीश पांडे उर्फ गोरेलाल और दिनेश मौके पर पहुंचे और फाल्ट ठीक करने के लिये गोरेलाल एचटी पोल पर चढ़ गया। इस दौरान हाईटेंशन लाइन में करंट दौड़ गया। जिससे गोरेलाल करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया। मौजूद साथी ने अधिकारियों को अवगत कराया और आनन फानन उसे इलाज के लिये नगर के एक निजी अस्पताल ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। साथी के घायल होने पर आक्रोशित संविदा कर्मी पिंटू, दिनेश, रोहित, भानू, जावेद, अमित आदि ने बताया कि जिस समय शट डाउन लाइन लिया गया था। 11 हजार की ट्राली बाहर नहीं निकाली गई। जिससे करंट दौड़ गया और गोरेलाल की जान पर बन आई है और कार्य का बहिष्कार कर दिया। जिससे पश्चिमी क्षेत्र की चैदह घंटे बिजली गुल रही। वहीं कार्य बहिष्कार होने के कारण पूरे नगर की सात घंटे बिजली गुल हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीओ रचित खन्ना, जेई विष्णु कुमार शुक्ला ने कर्मचारियों को समझाया बुझाया। जिसके बाद कर्मचारी माने शाम करीब चार बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।