जिला स्तरीय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। नानचाकू एसोसिएशन ऑफ कानपुर के तत्वावधान में विद्युत कॉलोनी ऑफीसर्स क्लब बर्रा -2 में जिला स्तरीय नानचाकू प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मार्शल आर्ट की आत्मरक्षा शैली तथा शारीरिक फिटनेस की एक अनूठी कला मानी जाती है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्युत परिषद के मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल परंपरागत तरीके से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर के 250 प्रतिभागियों ने नानचाकू विद्या की बेमिसाल कला का प्रदर्शन कर वहां पर मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे और दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतियोगिता के रेफरी एवं कुशल निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । रजत पदक जीतने वाले प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से आनंद तिवारी, रूद्र तिवारी, अथर्व वीर शैल शर्मा पलक दिवाकर के अलावा रजत पदक जीतने वालों में आशुतोष गुप्ता प्रिया केसरवानी विवेक दिवाकर प्रिया सिंह मालिक शंकर दुबे प्रमुख रहे। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से निर्णायक मंडल में बाबुल वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सुनील श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा, संजय कुमार, आर्यन, जगत बाबू शर्मा, जगदीश नारायण, विनोद गोपाल, अजय वैश्य,योगेंद्र शर्मा, सीमा वर्मा, अमन वर्मा मौजूद रहे । प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश वर्मा राज प्रताप सिंह द्वारा किया गया।