मादक पदार्थों की बिक्री करने वाली एक महिला व पुरुष हुआ गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। थाना बाबू पुरवा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
कानपुर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बाबू पुरवा पुलिस को सूचना मिली कि पुत्ती लाल पेट्रोल पंप के पास एक महिला व पुरुष चरस लेकर उसकी बिक्री करने की फिराक में खड़े हुए हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक महिला व पुरुष को चरस समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई शातिर महिला माया देवी व पुरुष गुड्डू के पास से पाच- पांच सौ ग्राम नाजायज चरस पुलिस टीम को बरामद हुई है। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर दोनों शातिरों को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने में प्रमुख भूमिका बाबू पुरवा प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह के साथ साथ उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की रही।