कानपुर

द्वितीय दिवस : कलेक्ट्रेट में यूपी दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

जन एक्सप्रेस/शाहिद खान
लखीमपुर खीरी। सोमवार को यूपी दिवस पर दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह , धौरहरा सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्टालों से संबंधित जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन यूपी दिवस की थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं, जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सौगातें, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी लखीमपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सांसद अजय मिश्र टेनी ने यूपी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूपी दिवस सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है। आत्मनिर्भर भारत का सपना उत्तर प्रदेश के आत्मनिर्भर होने के साथ ही साकार होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश के साथ-साथ रोजगार बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए सरकार ने नित नए कदम उठा रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर सेक्टर में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नए मार्ग प्रशस्त किए हैं। सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। उत्तर प्रदेश में अच्छी विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ बेहतर सडक़ें परिवहन एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं में व्यापक परिवर्तन आया है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीति व योजनाएं लोगों के लिए न केवल वरदान बनी है बल्कि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ ही बेहतर जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी ने धर्म, राजनीति व संस्कृति के क्षेत्र में देश को एक नई दिशा दी है। आज यूपी दिवस के मौके पर जिले को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष यूपी दिवस की थीम आत्मनिर्भर प्रदेश महिला युवा किसान है। महिलाओ के सशक्त, सुशिक्षित हुए बिना एक सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। एनआरएलएम समूह के गठन से महिलाओं को एक और स्वावलंबी बनाया जा रहा। वहीं आगे बढऩे के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रहा। सरकार शिक्षा के प्रति बेहद सजग है। खीरी जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक विद्यालयों में बेहतर काम होने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता व साक्षरता दर भी बढ़ी है। जिले के विकास में गन्ना की बड़ी भूमिका है। कृषि क्षेत्र में जनपद खीरी देश व प्रदेश का अग्रणी जिला है। जहां प्रगतिशील किसानों द्वारा नित नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे। जिले के युवाओं ने हर सेक्टर में अपना लोहा मनवाया है। जिले के युवा जिले को बेहतर पायदान मुहैया कराएंगे। सकारात्मक सोच के साथ अधिकारी जिले को आगे बढ़ाने हेतु संकल्पित है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र ने किया।

 

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button