श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चिकित्सकों ने दी राशि
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में भक्तों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विहिप श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चला रहा है। अभियान में रोजाना भक्त लाखों रुपये की सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चिकित्सा क्षेत्र के डाक्टरों ने बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी करते हुए मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि प्रदान की।
महानगर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अनवरत सहयोगी राशि प्रदान की जा रही है। रोजाना शहर से लाखों रुपये दान में मिल रहे हैं। इस सहयोग के अभियान में महानगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आगे आकर सहयोग धनराशि प्रदान करर रहे हैं। शहर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ व सत्या अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एके अग्रवाल एवं उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा अग्रवाल ने 21,000 रुपये की धनराशि का चेक आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार को सौंपा है। इसी तरह आईएमए कानपुर के पूर्व सचिव एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल मिश्रा ने भी 21,000 रुपये की धनराशि का चेक डॉ. प्रवीन कटियार को दिया है। वहीं डॉ. रविंद्र मोहन कटियार ने 12,000 रुपये की धनराशि एवं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के पैथोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर एसएन सिंह ने 11001 रुपये की धनराशि एवं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशान्त तिपाठी ने 11,000 की धनराशि समर्पित की। उन्होंने अपने चेक आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार को दिए हैं। आरटीजीएस के माध्यम से भी चिकित्सक बड़ी संख्या में धनराशि समर्पित कर रहे हैं।