आईपीएल मैचों पर लगवा रहा था सट्टा, पुलिस ने रेड कर किया काबू
फतेहाबाद । आईपीएल मैचों पर सट्टा बुकी चलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम को लाजपत नगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर एक युवक को काबू किया है। पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल फोन, सैट टॉप बॉक्स, एलईडी और 5 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुशील कुमार उर्फ शीलू निवासी लाजपत नगर फतेहाबाद बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना शहर फतेहाबाद के अंर्तगत आने वाली हुडा पुलिस चौकी की टीम एसआई रामेश्वर दास के नेतृत्व में शहर में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि लाजपत नगर में एक युवक अपने मकान में क्रिकेट बुकी चलाने का काम करता है और आईपीएल में मुम्बई इंडियन और चेन्नई सुपरकिंग के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगवा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर उक्त युवक को रंगे हाथ काबू कर लिया। एफआईआर के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह क्रिकेट बुकी सट्टे का काम कर रहा था।