पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे ने ली जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता
रामगढ़ । हजारीबाग के पूर्व सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता यदुनाथ पांडे ने गुरुवार को रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता ली है। इस दौरान यदुनाथ पांडेय ने कहा कि उनकी इच्छा काफी लंबे समय से अधिवक्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाने की थी।
इसी वजह से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई भी की थी। वर्ष 1980 में ही उन्हें एलएलबी की डिग्री मिल गई थी। एक प्रोफेसर के पद पर रहते हुए वकालत करना उनके लिए संभव नहीं था। वर्ष 2020 में सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने एक बार फिर वकीलों के परिवार में शामिल होने का फैसला लिया। दिसंबर 2022 में स्टेट बार काउंसिल में उनकी सदस्यता हो चुकी थी। हजारीबाग संसदीय क्षेत्र उनका गृह क्षेत्र है। इस वजह से उन्होंने रामगढ़ में भी जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता ली है।
निकट भविष्य में हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन के भी सदस्य के रूप में वे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा वकील के परिवार में रहने की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए वे पुराने यदुनाथ ही रहेंगे।