भगवंत मान को साथ लेकर ममता से मिलने कोलकाता पहुंचे केजरीवाल
कोलकाता । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को साथ लेकर मंगलवार अपराह्न कोलकाता पहुंचे। केजरीवाल के साथ मान के अलावा आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और अतिशी भी कोलकाता पहुंचे हैं।
राज्य सरकार की ओर से अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु और राज्यसभा सांसद डोला सेन ने इन सभी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। हवाई अड्डे से इन नेताओं को सीधे राज्य सचिवालय ले जाया गया है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इनका इंतजार कर रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं की मुलाकात में न केवल दिल्ली पर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए हालिया अध्यादेश बल्कि विपक्षी एकता को लेकर भी बात होनी है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठबंधन की कवायद में जुटी हुई हैं।