उद्योग विभाग सिखाएगा, व्यापार की बारीकियां
प्रशिक्षण से एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम को मिलेगी गति
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बाराबंकी। यदि आप एक जनपद एक उत्पाद से जुड़कर उद्योग लगाने से पहले उसकी बारीकियां सीखना चाहते है। तो जिले का उद्योग विभाग आपको 10 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस प्रशिक्षण के प्राप्त करने के बाद आप व्यापार करने के साथ-साथ उसे स्थापित करने में दक्ष हो जाएंगे। जिले का उद्योग विभाग जनपद के ओडी ओपी उत्पाद हरहकरघा एवं वस्त्र उद्योग को और गति देने के लिए अब इस उद्योग की बारीकियां सिखाने की तैयारी कर चुका है। इसके लिए उद्योग विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे है। विभाग के पोर्टल पर इच्छुक लोग अपने दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते है।
कौशल विकास प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण योजना के तहत यह प्रशिक्षण 10 दिनों का होगा। इस प्रशिक्षण का लाभ लाभार्थी आने वाली 5 अगस्त तक ले सकते है। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो व आयु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।