कांवड़ियों को चोरी का सामान बेचने की योजना बना रहे तीन शातिरों को थाना बड्डूपुर पुलिस ने दबोचा, एक बाल अपचारी को लिया संरक्षण में
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। कावड़ियों के साथ चोरी का सामान बेचने की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को थाना बड्डूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के साथ एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों पास चोरी के 6 टेबलेट, 6 प्रिंटर, एक मोबाइल फोन सहित एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इन चारों आरोपी जितेश वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी वाजिदपुर थाना फतेहपुर, अजय कुमार पुत्र अवधेश कुमार वर्मा व विकास वर्मा पुत्र लालजी वर्मा निवासी रायपुर मजरे भगवती थाना बड्डूपुर को अपने थाना क्षेत्र के भगौली मस्जिद के पास रायपुर मोड़ के नजदीक गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शातिर किस्म के चोर है। जोकि लखनऊ मेट्रो ट्रेन व बस स्टॉप से यात्रियों के बैग व पर्स चोरी कर लेते थे।
इन्हीं बैगों में हमें मोबाइल टेबलेट व कार्टेज मिलती थी। बाद में हम इन टेबलेट व मोबाइल को अपरिचित व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देते थे। इस बार हम इन टेबलेट व मोबाइल सहित अन्य सामान को दूरदराज से आए कावड़ यात्रियों को बेचने की योजना बना रहे थे। साथ ही उन्होंने पूर्व में इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकारा है। आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, उप निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, मुख्य आरक्षी अब्दुल हमीद, आरक्षी अरविंद शामिल रहे।