चोरों ने सेंध लगाकर नगदी समेत सोने-चांदी के गहने किए साफ
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। शातिर चोर जनपद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। जिसमें चोरों के एक गिरोह थाना क्षेत्र के एक गांव के घर में पीछे की दीवार में सेंध काटकर दाखिल हो गए। जहां चोर कमरे में रखा बक्सा व अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरातों समेत 25 हजार की नगदी उड़ा ले गए। सुबह कमरा खोलने पर पीड़ित को चोरी की घटना का पता चला । तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल में जुट गई। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम अमरा कटेहरा निवासी शिवम कुमार बीती रात गर्मी के कारण अपने परिवार के साथ घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब घर में पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था । बाहर निकल कर देखा तो दीवाल में सेंध कटी हुई थी।
दरवाजा तोड़कर जब कमरे में पहुंचा तो उसे पता चला की कमरे में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर चाबी निकालकर अलमारी खोली और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 25 हजार नगद उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली बदोसराय पुलिस को दी । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर डाग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की गई है।