अधिकारियों के समझाने पर नाराज परिजनों ने कराया पोस्टमार्टम
जन एक्सप्रेस /संवाददाता
बाराबंकी। शहर के पोस्टमार्टम हाउस में मंगलवार को थाना बड्डूपुर से आए एक मृतक के परिजन शव के पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़ गए। जिसकी सूचना पर नवाबगंज उपजिलाधिकारी व शहर क्षेत्राधिकारी नें मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर मृतक की मौत के संबंध में मामले की समुचित जांच कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। यहां मृतक की पत्नी अनीता देवी ने में पत्रकारों से बात करते हुए गांव के रामनरेश पुत्र गुरबचन, चेतराम पुत्र छेदू व रामकुमार उर्फ बाबा पुत्र राजाराम ने पुरानी रंजिश के चलते बीती 4 तारीख की देर रात साढ़े 11 बजे के करीब मेरे पति कमलेश को मार-मार कर मरणासन्न कर घर से 200 मीटर दूर छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर हम जब मौके पर पहुंचे।
कमलेश सड़क किनारे जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। आनन-फानन में हम सभी गंभीर रूप से घायल कमलेश को लेकर नजदीकी सीएचसी घुंघटेर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दूसरे दिन 6 तारीख को चिकित्सकों ने घायल की हालत ठीक देखने पर उसे पुनः घर वापस कर दिया। घर पहुंचने पर 6 तारीख की देर रात कमलेश को अचानक से दर्द होना शुरू हो गया। जिससे 7 तारीख की सुबह हम सभी कमलेश को लेकर लखनऊ जा रहे थे।लेकिन कमलेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जिसके संबंध में 7 तारीख की शाम बड्डूपुर पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दूसरे दिन मंगलवार को परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़ गए। जिसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज विजय त्रिवेदी व शहर क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले में समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।