सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेवा में लगाए भक्ति रस में जमकर गोते
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। सावन के अंतिम सोमवार पर यूं तो जनपद के प्रत्येक शिवालय में शिव श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। लेकिन रामनगर तहसील के प्रसिद्ध तीर्थ धाम लोधेश्वर महादेवा का नजारा अद्भुत और विहंगम रहा। यहां रविवार से लेकर सोमवार की देर शाम को होने वाली श्रृंगार पूजा तक भक्ति रस की त्रिवेणी बहती रही। जिसमें कई 100 किलोमीटर की दूरी चलकर आए श्रद्धालुओं ने जमकर गोते लगाए। अंतिम सोमवार होने के चलते यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी महादेवा पहुंचकर लोधेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया।
अंतिम सोमवार व प्रदोष की तिथि के अदभुत मिलन पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की।रविवार को दोपहर बाद से ही धीरे-धीरे मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ती गई और अर्धरात्रि से ही कपाट खुलने पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करने लगे। इसबार सावन महीने में पुरुषोत्तम मास पड़ने के चलते प्रत्येक सोमवार को लाखों की तादाद में सुदूर जनपदों सहित क्षेत्रीय शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे।
जिसको देखते हुए जगह-जगह आवश्यक पुलिस बल सहित तहसील प्रशासन से जुड़े कर्मचारी मुस्तैदी से डटे रहे। जिससे क्षेत्रीय जनता का कहना है कि इस बार 60 दिन के इस बड़े आयोजन की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह के नेतृत्व में बीडीओ रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी रामनगर, प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुरेश पांडेय की टीम ने बड़ी मुस्तैदी से निभाई है। जिसके लिए उन्होंने खबर के माध्यम से संबंधित अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।