दिल्ली/एनसीआर
स्टेट बैंक ने सीबीडीसी पर शुरू की यूपीआई सेवा
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा देने की घोषणा की है। एसबीआई ने अपने डिजिटल ई-रुपी में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत एसबीआई ग्राहकों को डिजिटल तौर पर भुगतान करने में आसानी होगी।
एसबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने अपने डिजिटल ई-रुपये में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू कर दी है। एसबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के ई-रुपये (सीबीडीसी) पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा का ऐलान किया है। आरबीआई के डिजिटल रुपये को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) कहा जाता है।