ई-रिक्शा चालक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म…..
फतेहपुर: जहानाबाद कस्बे में ई-रिक्शा चालक ने एक नाबालिग छात्रा को घर छोड़ने का बहाना बनाकर रिक्शे में बैठा लिया और सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी कस्बे के एक इण्टर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा है। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बेटी को कस्बे के मोहल्ला गढ़ी बम्बा ऊपर निवासी राजू उर्फ बंगाली पुत्र माशूक शाह जो ई-रिक्शा चलाता है। उसने बेटी को घर छोड़ने का बहाना बनाकर जबरन रिक्शा में बैठाकर गोकुलपुर के पास खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ बलात्कार, एससी-एसटी, पास्को के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। मामला की जांच करने सीओ बिन्दकी सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी राजू की गिरफ्तारी कर ली गई है।