वाराणसी:प्रेमी को घर में बुलाकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया,मौत….
वाराणसी। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेमिका के पिता ने पहले प्रेमी को शादी करवाने का झांसा देकर घर बुलाया फिर रस्सी से बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस हादसे के बाद प्रेमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूरा मामला चोलापुर थानाक्षेत्र के बेनीपुर टिसौरा इलाके का है। यहां एक प्रेमिका रश्मि यादव के पिता राम अवतार यादव ने प्रेमी शुभम सेठ (26) को घर में बुलाकर बेरहमी से रस्सी में बांधकर पहले जमकर पिटाई की इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। आग लगते ही प्रेमी शुभम सेठ छटपटाने लगा और बाहर भागा जिससे लोगों को मामले की जानकारी हुई।
जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवक शुभम सेठ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोलापुर में भर्ती कराया। जहां पर हालत बिगड़ने पर आग से जले युवक को कबीरचौरा हास्पिटल से रेफर कराकर शिवपुर भरलाई स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जिस पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। पीड़ित परिजनों ने हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।