मानव तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, युवती बरामद
जन एक्सप्रेस /संवाददाता
रुपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर लगातार मानव तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर एसएसबी के जवान सतर्कता बरत रहे हैं। सोमवार को एक युवक को मानव तस्करी के आरोप में एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया। साथ में बरामद युवती को उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
जवानों ने जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति और एक लड़की से पूछताछ की। पुछताछ में पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति ने साथ में मौजूद युवती को अपनी बहन बताया। लेकिन कुछ देर बाद उसने अपना बयान बदल दिया और कहा कि हम शादी करने के लिए नेपाल जा रहे हैं।
पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम अर्चना उम्र 18 वर्ष पुत्री तिलकराम निवासी परसा खुर्द दरियक जंगल परसोहना जनपद बस्ती बताया। युवक ने अपना नाम सुमन थापा उम्र 25 वर्ष पिता टीकाराम थापा निवासी पोखरिया बाजार वार्ड नंबर 4 जनपद परसा (नेपाल) बताया। युवक व युवती से गहन पुछताछ के दौरान पता चला कि दोनों की मुलाकात शनिवार को अयोध्या मेले में हुई थी। जहां युवक लड़की को पैसे और अच्छी जिंदगी का लालच देकर शादी करने के लिए नेपाल ले जा रहा था। युवती द्वारा यह बताया गया कि लड़के के द्वारा पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाया गया था। जिससे वह उसके इशारे पर साथ चलने लगी।
एसएसबी के जवानों ने इसके बाद लड़की के घर से संपर्क करके इसके बारे में बताया गया तब उनके द्वारा बताया गया की उनकी लड़की शनिवार की सुबह से गायब है और इसकी शिकायत अयोध्या पुलिस से की गई है। परिजनों द्वारा लड़की को रोक कर रखने का अनुरोध किया गया। परिजनों के आने के बाद युवती को उसके उनके सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार युवक को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया।