जंगली हाथियों के झुंड ने रेलवे स्टेशन पर मचाया उत्पात, रेलकर्मी के आवास को किया क्षतिग्रस्त
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बीच स्थित मूर्तिहा रेलवे स्टेशन पर जंगली हाथियों का झुंड रात को पहुच गया। स्टेशन पर काफी देर तक उत्पात मचाया इसके बाद एक रेलकर्मी के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से रेलकर्मी सहमे हुए हैं।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन मुर्तिहा के परिसर में गुरुवार की रात में हाथियों का झुंड पहुच गया। काफी देर चहलकदमी करने के बाद हाथियों का झुंड स्टेशन पर कांटा वाला के पद पर तैनात रेलकर्मी संतोष कुमार के आवास के पास पहुच गया। हाथियों के झुंड ने आवास के लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ डाला। उसके आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया। आहट सुनकर रेल कर्मी अपने आवास से बाहर निकले। टॉर्च की रोशनी में हाथियों का झुंड देखकर सभी सहम उठे।
रेल कर्मियों ने हाथियों के झुंड को भगाने के लिए हाका लगाने लगे। इस दौरान एक हाथी ने आवास के दरवाजे के ऊपर लिंटर को ढहा दिया। काफी शोर मचाने के बाद हाथियों का उत्पात थमा। जिसके बाद उन्होंने अपना रुख जंगल की ओर कर लिया। स्टेशन अधीक्षक कमलेश चौधरी ने बताया कि घटना की लिखित सूचना रेंज कार्यालय व रेल विभाग के कंट्रोल को दे दी गयी है।