जौनपुर में 501 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे, देखने के लिए जुटी भारी भीड़
जन एक्सप्रेस, जौनपुर: बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। महोत्सव में करीब 18 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। साथ ही, ग्राम पट्टी दयाल में एक वर्कशॉप का उद्घाटन भी किया गया।
सामूहिक विवाह योजना का सफल आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना थी, जिसके तहत 501 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। इनमें 11 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। नवविवाहित जोड़ों को पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया गया और गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री ने इस योजना की सराहना करते हुए इसे गरीब बेटियों की मदद का बेहतरीन प्रयास बताया।
लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 7 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए गए। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 3 किसानों को प्रतीकात्मक चाभियां दी गईं। इसके अलावा, 7 किसानों को कस्टम हायरिंग योजना के तहत ट्रैक्टर की चाभियां सौंपी गईं। दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें 11 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की गईं।
क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान और जागरूकता
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। महोत्सव में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर रंगारंग शुरुआत की। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों का पंजीकरण भी किया गया। इस दौरान शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और अन्य विभागों ने अपनी सेवाएं और योजनाएं लोगों के सामने प्रस्तुत कीं।
बदलापुर के विकास पर विशेष जोर
कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने बदलापुर महोत्सव को क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और गरीब बेटियों का विवाह अपनी बेटी की तरह कराना है। जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह और अन्य योजनाओं के सफल आयोजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा का परिणाम बताया।
महोत्सव में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पॉल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए इसे बदलापुर के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।