दिल्ली/एनसीआर

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योजना तैयार की जाएगी

Listen to this article

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर में सर्दियों के दौरान होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने की कार्य योजना तैयार करने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण कम करने के लिए इस योजना के तहत विभिन्न अभियान शुरू करेगी।

पर्यावरण मंत्री गत एक वर्ष में प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों, ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्राप्त शिकायतों की संख्या और संबंधित विभागों की जवाबदेही की समीक्षा करेंगे। मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया, “इस बैठक में, हम पिछली सर्दी के मौसम के दौरान और बाद में हुई हर चीज की समीक्षा करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button