उत्तर प्रदेशबहराइच
करंट लगने से एक युवक की मौत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। विकास क्षेत्र फखरपुर के ग्राम पंचायत नाकौड़ा निवासी एक व्यक्ति के यहां मीटर का कनेक्शन खराब होने की वजह से घर में लाइट नहीं जल रही थी जिसकी शिकायत उसने कई बार फोन से की लेकिन मीटर ठीक करने कोई भी विद्युत कर्मी नहीं गया स्वयं सही करते समय करंट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नाकोड़ा निवासी नंहु 18 वर्ष पुत्र विश्राम के घर में लगे लाइट के मीटर बोर्ड में करंट तो आ रहा था लेकिन घर में लाइट नहीं जलती थी जिसको लेकर नानू ने फोन से शिकायत करते हुए विद्युत कर्मियों से ठीक करने की अपील की लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई ठीक करने नहीं आया तो नंहू स्वयं ही कनेक्शन देखने लगा ज्यों हि तार पकड़ कर हिलाने लगा उसी सम क्षतय उसे करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई।