लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने का कारण है आमिर खान का ‘असहिष्णु’ वाला बयान
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग की गयी थी। बायकॉट के ट्रेंड के अलावा फिल्म में भी कुछ साथ चीजें नहीं देखी गयी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा मोस्ट अवेडिट फिल्मों में से एक थी। दंगल एक्टर को फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें थी, उन्हें विश्वास था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखाएगी लेकिन ट्रेलर के आते ही फिल्म का बायकॉट करने की मांग होने लगी। सोशल मीडिया पर आमिर खान के उस बयान को लेकर उनकी फिल्म का बायकॉट करने की मांग की जा रही थी जिसमें उन्होंने भारत को असहिष्णु कहा था और तुर्की जाकर भारत के रीति-रिवाजों की आलोचना की थी। अपनी पुरानी गलतियों पर मांफी मांगते हुए आमिर खान ने फिल्म को देखने की भी लोगों से अपील की थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लोगों को पसंद नहीं आयी।