वायरल

अखिलेश यादव ने विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई को 2024 से जोड़ा

Listen to this article

आजमगढ़:    अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि विपक्षियों को सरकार के इशारे पर जेलों में भेजा जा रहा है। अखिलेश ने इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया। कहा कि 2024 की तैयारी बीजेपी ने अभी से शुरू कर दी है। विपक्षियों पर कार्रवाई इसी तैयारी का एक हिस्सा है।

रमाकांत से मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि 20 साल पुराने मामले में जानबूझकर सरकार के इशारे पर जेल भेजा गया है। लगातार उन पर झूठे मुकदमे सरकार के इशारे पर लगाए जा रहे हैं। सरकार चाहती है वह जेल से न निकलें। अखिलेश ने कहा कि भाजपा 2024 की अभी से तैयारी कर रही है। विपक्ष के लोगों पर झूठे मुकदमे लगाना, प्रशासन से उन पर कार्रवाई कराना 2024 की तैयारी है।

अखिलेश ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार कुछ नहीं कर रही है। बेरोजगारी का आलम यह है कि अकेले फर्रुखाबाद में एक लाख 13 हजार युवकों ने अग्निवीर के लिए फार्म भरा है। इसमें से एक लाख 10 हजार से ज्यादा वापस आएंगे। विपक्ष के लोग इन मुद्दों पर उंगली न उठाएं इसलिए नेताओं पर कार्रवाई हो रही है। आजमगढ़ में रमाकांत हों या रामपुर में आजम खान, दोनों पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इत्र व्यवसायी पर छापा मारा गया। भाजपा ने इत्र व्यवसायी को समाजवादी पार्टी का बताया। जबकि वह भाजपा का है। उसके पास से बरामद 200 करोड़े रुपये भी भाजपा का है।

अखिलेश ने कहा कि आज किसी पर भी मुकदमे लग सकते हैं। दिल्ली में सिसोदिया पर छापेमारी का उदाहरण देते हुए अखिलेश ने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स ने वहां कि शिक्षा बेहतर बताई तो सीबीआई की छापेमारी हो गई।

अगले चुनाव की तैयारी को लेकर अखिलेश ने कहा कि 2024 में आजमगढ़ के लोग सूद सहित वापसी करेंगे और सपा को फिर जीताएंगे। यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान खत्म करने के बाद सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा फैसला लेकर आंदोलन खड़ा करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button