भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप

जन एक्सप्रेस/अमेठी: अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत समसेरियन गांव के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम जी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। यह पोस्ट कथित रूप से “सचिन यदुवंशी 01” नामक इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी से की गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया गया।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और संबंधित युवक के विरुद्ध सख्त एवं कठोर कार्रवाई की। पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों को कब्जे में लेते हुए युवक से पूछताछ की तथा आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऐसी कोई भी पोस्ट जो सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करे, उसे गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव तो नहीं है, परंतु लोगों में नाराजगी बनी हुई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी भड़काऊ या अपुष्ट सामग्री को साझा करने से बचें। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।






